सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो फिलहाल हर किसी के दिमाग पर छाया हुआ है. इसके बाद से वीडियो में नजर आ रहीं एक्ट्रेस यानी प्रिया प्रकाश वारियर की फैन फॉलोइंग रातों रात बढ़ गई है. इसके लिए शुक्रिया करते हुए उन्होंने ट्वीट भी किया. लेकिन जिसे वो आंख मार रही हैं. उनकी तस्वीरें देखेंगे तो बॉलीवुड के स्टार किड्स को भी भूल जाएंगे.
आप भी सोच रहे होंगे कि यह लड़की कौन है? तो चलिए आपको बताते हैं प्रिया के बारे में। 18 साल की प्रिया वारियर केरल की रहने वाली हैं। जिस वायरल वीडियो में वह अपने खूबसूरत एक्सप्रेशन्स का जलवा बिखेरती दिख रही हैं वह एक मलयाली गाना ‘मानिका मलयारा पूवी’ है। यह गाना उनकी अप्कमिंग फिल्म ‘ओरू अदार लव’ (Oru Adaar Love) का है और इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। यूट्यूब पर रिलीज होने के दो दिनों के अंदर ही इसके व्यूज 45 लाख तक पहुंच गए हैं और यह लगातार बढ़ रहे हैं।
प्रिया त्रिशूर जिले के पूंगुन्नम की रहने वाली हैं। अभी वह विमला कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं।
Priya Prakash Varrier | Trendiang न्यूज़ | In Hindi | प्रिया प्रकाश वर्रिएर कि कहानी हिंदी में |
Reviewed by Deon
on
February 13, 2018
Rating:
No comments: