Priya prakash Varrier family in trouble | प्रिया प्रकाश वर्रिएर का परिवार परेशानी में | Trending News | हिंदी में | Latest News
प्रिया प्रकाश वर्रिएर जो कि दुनिया की 3rd सबसे ज़्यादा गूगल पर खोजे जाने वाला नाम बन चुका है | सिर्फ इतना ही नहीं अब तो उनके परिवार वाले उनके चाहने वालो से परेशान हो चुके हैं |
वेलेंटाइन वीक में वायरल हुए प्रिया के शानदार एक्सप्रेशन वाले वीडियो की बदौलत वो दुनिया की तीसरी सबसे पॉपुलर इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी बन चुकी हैं। लेकिन अचानक हुई इस पॉपुलेरिटी के वजह से ही प्रिया के घरवाले परेशान हो गए हैं। उनकी मां प्रीथा ने जानकारी दी की हमने प्रिया को हॉस्टल भेज दिया है।
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने प्रिया को फिल्म रिलीज होने से पहले कोई भी इंटरव्यू देने से माना किया है। डायरेक्टर का कहना है कि प्रिया तब तक कोई इंटरव्यू नहीं देंगी जब तक कि उनकी फिल्म रिलीज ना हो जाए। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। हमने उसे इसी शोर के चलते हॉस्टल भेज दिया है।
Priya prakash Varrier family in trouble | प्रिया प्रकाश वर्रिएर का परिवार परेशानी में | Trending News | हिंदी में | Latest News
Reviewed by Deon
on
February 13, 2018
Rating:
No comments: